निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रदत्त परिस्थिति का आधार नहीं है सही विकल्प
Answers
पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा,
निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रदत्त परिस्थिति का आधार नहीं है।
(क) आयु भेद (ख) लिंग भेद (ग) नातेदारी (घ) न्यायाधीश
सही जवाब होगा,
(घ) न्यायाधीश
व्याख्या :
न्यायाधीश प्रदत्त परिस्थिति का आधार नहीं है, क्योंकि न्यायाधीश अर्जित परिस्थिति का प्रकार है।
प्रदत्त परिस्थिति से तात्पर्य उस परिस्थिति से होता है, जो समाज में व्यक्ति को उसके गुण पर ध्यान दिए बिना स्वतः ही प्राप्त हो जाती हैं। इस तरह की परिस्थितियां किसी परिवार विशेष या किसी समाज विशेष में जन्म लेने के कारण और परंपरा आदि के कारण स्वतः ही प्राप्त हो जाती हैं। यह परिस्थितियां बच्चे को उस समय ही मिल जाती हैं, जब उसके व्यक्तित्व के विषय में समाज को भी मालुम होता है।
लिंग भेद, आयु भेद और नातेदारी तीनों प्रदत्त परिस्थिति के अंतर्गत आती हैं।
न्यायाधीश अर्जित परिस्थिति के अंतर्गत आता है, क्योंकि न्यायाधीश बनने का अधिकार स्वतः प्राप्त नहीं होता बल्कि उसके लिए व्यक्ति प्रयास करता है, परिश्रम करता है और न्यायाधीश बनने की गुण एवं योग्यता हासिल करता है, तभी उसे यह परिस्थिति प्राप्त होती है।