Geography, asked by monu2269, 11 months ago

:. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रेडेशनल प्रक्रिया का उदाहरण है ?
(अ) अपरदन
(ब) निक्षेप
(स) ज्वालामुखीयता
(द) संतुलन।​

Answers

Answered by srishti2992
3

Answer:

jvaalamukhiyata

Explanation:

so the third answer is correct

Answered by franktheruler
0

ग्रेडेशन प्रक्रिया का उदाहरण है अपरदन

विकल्प ( ) सही है

  • अपरदन : एक ऐसी प्राकृतिक क्रिया जिसमें चट्टानें विखंडित होती है।जिसका परिणाम यह होता है कि चट्टानों से निकले हुए ढीले पदार्थ जल , हवा आदि प्रक्रमों द्वारा स्थानांतरित होते है।
  • वायु, जल तथा हिमनद , सागरीय लहरें अपरदन के प्रक्रमों में प्रमुख है।
  • मृदा अपरदन : यह एक प्राकृतिक रूप से घटने वाली क्रिया है जिसमें जल व वायु जैसे प्राकृतिक भौतिक बल भूमि की ऊपरी मृदा के कणों को बहाकर ले जाते है । इस क्रिया से सभी प्रकार की भू आकृतियां प्रभावित होती है।
  • मृदा अपरदन के मुख्य कारण :
  • यहां आए दिन वृक्षों की कटाई होती रहती है।
  • वनों में यदि आग कह जाए तो भी मृदा का अपरदन होता है।
  • यदि बंजर भूमि को ऐसे ही खाली छोड़ दिया जाए तो जल व वायु द्वारा अपरदन का कारण बनती है ।

#SPJ3

Similar questions