Hindi, asked by ayush2491, 1 year ago

निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती हैं-
A कार्बन डाइऑक्साइड
B नाइट्रोजन
C ओजोन
D

Answers

Answered by chavichavi
43
Ozone......C option...

Anonymous: Will you fulfill your promise ?
Anonymous: And why are you disappointed
Answered by mindfulmaisel
0

ओजोन

हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती हैं

  • ओज़ोन एक प्रकार का गैस है जो की वायुमंडल के ऊपरी भाग में एक परत बना कर रहती है.
  • पृथ्वी के वायुमंडल के निचले भाग में यह गैस विषैली मानी जाती है किन्तु ऊपरी भाग में ये सूरज की पराबैंगनी किरणों को रोकने का काम कर पृथ्वी में जीवों को बचाती है
  • यह गैस ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से  बनती है. यह ऑक्सीजन का ही एक अभिरुप है. ओज़ोन टूट कर ऑक्सीजन और ऑक्सीजन ही ओज़ोन में बदलते रहते हैं. यह अभिक्रिया भी पराबैगनी किरणों के द्वारा ही होती है.

Similar questions