निम्नलिखित में से कौन-सी गर्म जलधारा है
Answers
Answered by
0
गल्फस्ट्रीम जलधारा
गल्फ स्ट्रीम उत्तरी अन्ध महासागर में प्रवाहित होने वाली गर्म पानी की एक प्रमुख महासागरीय धारा हैं। यह धारा २० डिग्री उत्तरी अक्षांश के पास मेक्सिको की खाड़ी से उत्पन्न होकर उत्तर पूर्वी दिशा की ओर ७० डिग्री उत्तरी अक्षांश तक पश्चिमी यूरोप के पश्चिमी तट तक प्रवाहित होती हैं। मेक्सिको की खाड़ी में उत्पन्न होने के कारण इसे खाड़ी की धारा (गल्फ स्ट्रीम) के नाम से जाना जाता हैं।
गल्फ स्ट्रीम उत्तर अमेरिका के पूव्री तट तथा यूरोप के पश्चिमी तट के तापमान को बढा देती हैं।
Similar questions