Business Studies, asked by ShadowCain6646, 8 months ago

निम्नलिखित में से कौन-सी क्रियाएँ उत्पादन नहीं कहलातीं ?
1. बहन द्वारा भाई के लिए स्वेटर बुनना ।
2. पुस्तक-विक्रेता द्वारा पुस्तकें बेचना ।
3. नर्स द्वारा रोगी की देखभाल करना ।
4. नेता द्वारा भाषण देना ।
5. मोची द्वारा जूते की मरम्मत करना ।
6. बिक्री के लिए जंगल से लकड़ी काटकर शहर ले जाना ।

Answers

Answered by ramyapsinchanap81
0

Answer:

6th answer is the correct

Answered by sk6528337
0

सही विकल्प = 1, और 4, नं क्रियाएँ, उत्पादन क्रियाएँ नहीं कहलातीं।

Explanation:

उत्पादन क्रियाओं से हमारा अभिप्राय एक अर्थव्यवस्था में उत्पादन के संसाधनों की सहायता से लाभ के उद्देश्य से वस्तुओ एवं सेवाओं के उत्पादन करने से है। जिसमें एक मोद्रिक लेन-देन होना तथा लाभ कमाने का उद्देश्य रखना आवश्यक है।

निम्नलिखित में से हम कह सकते हैं कि 1 तथा 4 नं क्रिया उत्पादन क्रिया नहीं है।

1.बहन द्वारा भाई के लिए स्वेटर बुनना

इस क्रिया में वस्तुओं का उत्पादन तो हुआ मगर ना ही इसमें कोई मौद्रिक लेनदेन हुआ और ना ही इसका उद्देश्य लाभ कमाना था।

4. नेता द्वारा भाषण देना ।

इस क्रिया में किसी भी वस्तु या सेवा का उत्पादन नहीं हुआ तो इसलिए हम इसे उत्पादन कर या नहीं कह सकते।

अन्य सभी क्रियाओं में किसी प्रकार का उत्पादन या किसी प्रकार की सेवा प्रदान की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य लाभ कमाना है।

Similar questions