Hindi, asked by thakurpinki827, 11 months ago

निम्नलिखित में से कौन सी कहानी प्रेमचंद की नहीं है
परीक्षा
सुजान भगत
कजाकी
ग्राम​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ ग्राम​

व्याख्या :

‘ग्राम’ कहानी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी नहीं है। ‘ग्राम’ कहानी जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखित कहानी है। शेष तीनों कहानियां परीक्षा, सुजान भगत और कजाकी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानियां हैं। प्रेमचंद हिंदी साहित्य के सबसे प्रसिद्ध कहानीकार और उपन्यासकार माने जाते हैं। उन्होंने अनेक कहानियों और उपन्यासों की रचना की। उनकी प्रसिद्ध कहानियों में कफन, बूढ़ी काकी, दो बैलों की कथा, ईदगाह आदि के नाम प्रसिद्ध है। उनके प्रसिद्ध उपन्यास गोदान, गबन, कर्मभूमि, रंगभूमि हैं।

Similar questions