निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही हैं?
(क) सभी धातुएँ तन्य होती हें।
(ख) सभी अधातुएँ तन्य होती हैं।
(ग) सामान्यतः: धातुएँ तन्य होती हैं।
(घ) कुछ अधातुएँ तन्य होती हैं।
Answers
Answer:
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ग) सामान्यतः: धातुएँ तन्य होती हैं सही उत्तर है।
Explanation:
निम्नलिखित में से कथन सही हैं - (ग) सामान्यतः: धातुएँ तन्य होती हैं।
★★धातुओं के गुण जिसके आधार पर उन्हें पतले तार में खींचा जा सकता है, तन्यता (ductility) कही जाती है।
तन्य धातुओं के उदाहरण : तांबा , चांदी आदि
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित में से किसको पीटकर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है?
(क) जिंक (ख) फ़ॉस्फ़ोसा. (ग) सल्फ़र (घ) ऑक्सीजन
https://brainly.in/question/11510873
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(क) फ़ॉस्फ़ोरस बहुत _____________अधातु हैं।
(ख) धातुएँ ऊष्मा और ___________ की ____________ होती हैं।
(ग) आयरन, कॉपर की अपेक्षा __________ अभिक्रियाशील है।
(घ) धातुएँ, अम्लों से अभिक्रिया कर ____________ गैस बनाती हैं।
https://brainly.in/question/11510880
Answer:
क) सही is your correct answer