निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) जीव समय के साथ वृद्धि करते है
(b) जीवों को अपने शरीर में होने वाली टूट-फूट की मरम्मत करते रहना चाहिए तथा उसे अपनी संरचना को बनाए रखना चाहिए।
(c) कोशिकाओं में अणुओं की गति नहीं होती है।
(d) ऊर्जा जैव प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक है।
26. स्वपोषी में निचित रहने वाली आंतरिक (कोशिकीय) ऊर्जा किस रूप में होती है?
(a) ग्लाइकोजन
(b) प्रोटीन
(c) स्टार्च
(d) वसा अम्ल
27. निम्नलिखित समीकरणों में से कौन-से समीकरण को प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया का समीकरण माना जाता है?
(a) 6CO₂ + 12H₂O → C6H₁₂O₆ + 6O₂+ 6H₂O
(b) 6CO₂ + H₂O + सूर्य का प्रकाश → C₆H₁₂O₆ + O₂+ 6H₂O
(c) 6CO₂ + 12H₂O + क्लोरोफिल + सूर्य का प्रकाश → C₆H₁₂O₆ + 6O₂ + 6H₂O
(d) 6CO₂ + 12H₂O + क्लोरोफिल + सूर्य का प्रकाश → C₆H₁₂O₆ + 6CO₂ + 6H₂O
28. उस घटना का चयन कीजिए जो प्रकाश-संश्लेषण में नहीं होती हैः
(a) क्लोरोपिफल द्वारा प्रकाश ऊर्जा का अवशोषण
(b) कार्बन डाइऑक्साइड का कार्बोहाइड्रेटों में अपयचन
(c) कार्बन का कार्बन डाइऑक्साइड में उपचयन
(d) प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तन
29. पौधों में रंध्रों का खुलना तथा बंद होना निर्भर होता है –
(a) ऑक्सीजन पर
(b) तापमान पर
(c) द्वार- कोशिकाओं के अंदर उपस्थित जल पर
(d) रंध्रों में CO₂ की सांद्रता पर
30. अधिकांश पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में अवशोषित करते हैं?
(i) प्रोटीन
(ii) नाइट्रेट एवं नाइट्राइट
(iii) यूरिया
(iv) वायुमंडलीय नाइट्रोजन
(a) (i)और (ii) (b) (ii) और (iii)
(c) (iii) और (iv) (d) (i) और (iv)
31. पाचन क्षेत्रा में भोजन के साथ मिलने वाला पहला एंजाइम कौन-सा है?
(a) पेप्सिन
(b) सेलुलेश
(c) ऐमाइलेज
(d) ट्रिप्सिन
32. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही हैं?
(i) पायरूवेट को यीस्ट की सहायता से ईथेनाॅल और कार्बन डाइऑक्साइड में बदला जा सकता है।
(ii) वायवीय जीवाणुओं में किण्वन होता है।
(iii) माइटोकाॅन्ड्रिया में किण्वन होता है।
(iv) किण्वन अवायवीय श्वसन का ही एक रूप है।
(a) (i) और (iii) (b) (ii) और (iv)
(c) (i) और (iv) (d) (ii) और (iii)
33. ऑक्सीजन की कमी से क्रिकेट के खिलाड़ियों की पेशियों में प्रायः खिंचाव उत्पन्न होने लगता है। ऐसा इस कारण होता है –
(a) पायरूवेट के ईथेनाॅल में बदलने के कारण
(b) पायरूवेट के ग्लूकोश में बदलने के कारण
(c) ग्लूकोश का पायरुवेट में न बदलने के कारण
(d) पायरूवेट का लैक्टिक अम्ल में बदलने के कारण
34. हमारे शरीर में मूत्र का सही मार्ग चुनिए –
(a) वृक्क → मूत्रनली → मूत्रमार्ग → मूत्राशय
(b) वृक्क → मूत्रशय → मूत्रमार्ग → मूत्रनली
(c) वृक्क → मूत्रनलियाँ → मूत्रशय → मूत्रमाग
(d) मूत्राशय → वृक्क → मूत्रनली → मूत्रमाग
35. मानवों के ऊत्तकों में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण पायरूवेट अम्ल किस कोशिकांग के भीतर लैक्टिक अम्ल में बदल जाता है?
(a) कोशिका द्रव्य
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) माइटोकॉन्ड्रिया
(d) गाॅल्जी काय
लधुउत्तरीय प्रश्न
36. निम्नलिखित के नाम बताइएः
(a) पादपों में होने वाली वह प्रक्रिया जो सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलती है।
(b) वे जीव जो अपना भोजन स्वयं तैयार कर लेते है
(c) वह कोशिकांग जहाँ प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया संपन्न होती है
(d) रंध्र के चारों तरफ स्थित कोशिकाएं
(e) वे जीव जो अपना भोजन स्वयं तैयार नहीं कर सकते
(f) आमाशय की जठर ग्रंथियों द्वारा स्त्रावित एक एंजाइम जो प्रोटीनों पर अभिक्रिया करता है।
37. सभी पौधे दिन में तो ऑक्सीजन बाहर निकालते हैं और रात में कार्बन डाइऑक्साइड, क्या आप इस कथन से सहमत हैं, कारण बताइए
abhi ke answer wise Dena wrna number answer ke aghe number likh Dena ki ki se ka answer h
Answers
Answered by
0
Answer:
please I can't understand your questions...
please follow me...
please mark me as brainliest...
Similar questions
Geography,
3 months ago
India Languages,
3 months ago
Geography,
7 months ago
Math,
1 year ago
Chemistry,
1 year ago