Physics, asked by manojjangra796, 2 months ago

निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण थकावट का नहीं है ?
(A) कार्यकुशलता में कमी
(B) निद्रा महसूस करना
(C) नाड़ी-पेशीय तालमेल में कमी
(D) व्यर्थ के पदार्थों का जमाव न होना​

Answers

Answered by kartikm63
2

Answer:

D

please mark it as brainliest and follow this id

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

(D) व्यर्थ के पदार्थों का जमाव न होना​

व्याख्या :

व्यर्थ के पदार्थों का जमाव ना होना थकावट का लक्षण नहीं है क्योंकि व्यर्थ के पदार्थों का यदि शरीर में जमाव नहीं होगा तो शरीर हमेशा चुस्त-दुरुस्त रहेगा।

थकावट के लक्षणों में कार्य क्षमता में कमी महसूस होती है और हमेशा नींद आती रहती है। थकावट के कारण ही नाड़ी-पेशीय तालमेल में कमी भी आती है। इन सब का कारण शरीर में व्यर्थ के विषैले पदार्थों का जमाव होना एक प्रमुख कारण है।

Similar questions