Hindi, asked by rameshnamdeo37, 3 months ago

निम्नलिखित में से कौन सा प्रबंध काव्य नहीं है -
1. सूरसागर
2. साकेत
3. रामचरितमानस
4. कामायनी​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

2. साकेत

______________

Answered by syed2020ashaels
0

Answer:

साकेत

Explanation:

"साकेत महाकवि" मैथिलीशरण गुप्त द्वारा लिखित एक महाकाव्य है जो 12 सर्गों में लिखा गया है। प्रारम्भिक मंत्रों में श्रीराम को वनवास का आदेश, अयोध्यावासियों की पुकार और वनवास एक चित्र है। अंतिम सर्ग में लक्ष्मण की पत्नी और राजवधू उर्मिला के वियोग का वर्णन है। साकेत को मुख्य रूप से उर्मिला को केंद्र में रखने के लिए लिखा गया था। चूंकि लक्ष्मण अपने भाई और भाभी के साथ वन को चले गए थे, लेकिन उर्मिला भवन में ही रहीं। यहाँ कवि ने अपनी मनःस्थिति का भावपूर्ण वर्णन किया है।

मानस मंदिर में सती, पति प्रतिमा

उस विरह में जलकर तुम आरती हो गई।

(उर्मिला के हृदय में पति की छवि है, लेकिन वियोग से व्याकुल होकर स्वयं आरती की लौ की तरह उसमें जलती है)

मैथिलीशरण गुप्त द्वारा रचित एक महाकाव्य का नाम साकेत है। यह पहली बार 1931 में प्रकाशित हुआ था। 1932 में मंगलप्रसाद को इसके लिए एक पुरस्कार मिला।

साकेत राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की अमर कृति है। इसकी रचना वैदर्भिष गीति काव्य शैली में की गई है। यह द्विवेदी के युग की सर्वश्रेष्ठ रचना मानी जाती है। इस कृति में भारत के आराध्य अयोध्याधिपति प्रभु श्री राम के भाई लक्ष्मण की पत्नी श्रीमती उर्मिला के वियोग का गुप्त जी का चित्रण अत्यंत मार्मिक एवं गहन मानवीय भावनाओं एवं भावनाओं से ओत-प्रोत है। साकेत श्री रामकथा पर आधारित है लेकिन इसके केंद्र में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला है। साकेत में कवि ने उर्मिला और लक्ष्मण के वैवाहिक जीवन और उर्मिला के वियोग के साथ-साथ कैकेयी के चरित्र के मनोवैज्ञानिक और उज्ज्वल पक्ष को पश्चाताप दिखाते हुए बहुत प्रभावशाली ढंग से चित्रित किया है।

brainly.in/question/23380045

#SPJ2

Similar questions