Science, asked by rahulekka052, 7 months ago

निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति जल के वाष्पन में वृद्धि करेगी?
(a) जल के तापमान में वृद्धि
(b) जल के तापमान में कमी
(c) जल का कम खुला पृष्ठीय क्षेत्रफल
(d) जल में नमक मिलाना
.O
A
B​

Answers

Answered by aarush113
13

प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति जल के वाष्पन में वृद्धि करेगी ?

(a) जल के तापमान में वृद्धि

(b) जल के तापमान में कमी

(c) जल का कम खुला पृष्ठीय क्षेत्रफल

(d) जल में नमक मिलाना

उत्तर : (a) जल के तापमान में बृद्धि

व्याख्या : तापमान, सतह क्षेत्र तथा वायु की गति बढ़ने तथा आर्द्रता के घटने पर वाष्पण (Evaporation) के दर में बृद्धि होती है, तथा तापमान, सतह क्षेत्र तथा वायु की गति घटने तथा आर्द्रता के बढ़ने पर वाष्पण (Evaporation) के दर में कमी आती है।

Answered by soniatiwari214
0

Answer:

जल के तापमान में वृद्धि, जल के वाष्पन में वृद्धि करेगी।

Explanation:

  • जब पानी की सतह पर अणु एक निश्चित तापमान के संपर्क में आते हैं, तो उनकी गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है।
  • अणु अब गतिज ऊर्जा में वृद्धि के कारण तरल कणों के बीच आकर्षण बल को दूर कर सकते हैं।
  • वे आवश्यक गतिज ऊर्जा प्राप्त करने और आकर्षण बल में कमी के बाद वाष्प के रूप में हवा में भाग जाते हैं।
  • पानी का तापमान बढ़ने पर गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है। नतीजतन, अणुओं का एक-दूसरे के प्रति आकर्षण कमजोर हो जाता है, जिससे उनका अलगाव बढ़ जाता है।
  • नतीजतन, पानी के तापमान के शरीर को बार-बार बढ़ाने से वाष्पीकरण भी बढ़ जाता है।
  • यह इस तथ्य के कारण है कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, पानी के अणु अधिक तेज़ी से चलने लगते हैं और अंततः बच जाते हैं।

#SPJ3

Similar questions