Environmental Sciences, asked by bidyarani9591, 11 months ago

निम्नलिखित में से कौन सा पर्यावरण अध्ययन पाठ्यक्रम के सुझावित प्रकरणों का उपप्रकरण है ?
(1) जानवर
(2) हम चीजें कैसे बनाते हैं ?
(3) परिवार और मित्र
(4) भोजन

Answers

Answered by gauravarduino
2

Explanation:

option b is the correct answer

Answered by namanyadav00795
1

पर्यावरण अध्ययन पाठ्यक्रम के सुझावित प्रकरणों का उपप्रकरण (1) जानवर है |

अतिरिक्त जानकारी

पर्यावरण अध्ययन हमारे परिवेश में सामाजिक और भौतिक घटको की अंतः क्रिया का अध्ययन है |

पर्यावरण अध्ययन के शिक्षक द्वारा बच्चों को जानवरों का चित्र बनाने और उनका अवलोकन करने का उद्देश्य बच्चों में सृजनात्मकता, अवलोकन, रचना कौशल और संवेदना का विकास करना है |

पर्यावरण अध्ययन में सीखने के ज्ञात से अज्ञात सिद्धांत का अनुसरण होता है |

पर्यावरण अध्ययन में शिल्प कला और चित्रकला को समूह में सीखने पर बल दिया जाता है जिससे सहपाठियों द्वारा सीखने को प्रोत्साहन मिलता है और कक्षा में सामाजिक अंतः क्रिया बेहतर होती है |

Related Question:

बच्चों को पर्यावरण अध्ययन को सीखने के लिए खोजने के द्वारा पर्याप्त समय दिया जाता है यह इंगित करता है, कि

(1) पर्यावरण अध्ययन बाल-केन्द्रित है।

(2) पर्यावरण अध्ययन शिक्षक केन्द्रित है।

(3) पर्यावरण अध्ययन याद करके सीखा जाता

(4) पर्यावरण अध्ययन सूचनाओं के द्वारा सीखा जाता है।

brainly.in/question/14065713

Similar questions