Science, asked by ashokarora83arora, 1 month ago

निम्नलिखित में से कौन सा रोग मक्खियों के संपर्क में भोजन करने से हो सकता है khasara,tibi,Haha,malariya​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित में से कौन सा रोग मक्खियों के संपर्क में भोजन करने से हो सकता है...

(क) खसरा (ख) टीबी (ग) हैजा (स) मलेरिया

सही उत्तर होगा...

➲ (ग) हैजा

व्याख्या :

⏩ दिए गए विकल्पों में से हैजा एक ऐसा रोग है, जो मक्खियों के कारण फैलता है। हैजा यानि विसूचिका रोज जिसे अंग्रेजी में कॉलरा (Cholera) के नाम से जाना जाता है, यह एक संक्रामक रोग है, जो अधिकतर मक्खियों के कारण फैलता है। मनुष्य में यह रोग दूषित भोजन या पानी को ग्रहण करने से होता है। जिस यह दूषित भोजन या पानी मक्खियों द्वारा दूषित किया जाता है, जो दूषित भोजन पर बैठकर हैजा के जीवाणु को अपने साथ ले लेती हैं और अन्य भोजन पर बैठकर उसे दूषित कर देती हैं। हैजा ‘वाइब्रियो कॉलेरी’ नामक जीवाणु के कारण होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions