निम्नलिखित में से कौन से शहर में सूर्य की किरणें दोपहर के समय कभी भी बिल्कुल सीधी नहीं पड़ती है
Answers
Answered by
0
Explanation:
इटारसी, होशंगाबाद व भोपाल में यहां ऐसा नहीं है। इस समय भारत के किसी भी शहर पर सूर्य की किरणें सीधी नहीं पड़ रही। सूर्य की किरणें 12 अप्रैल को पहले त्रिवेंद्रम में सीधी पड़ेंगी। उत्तर दिशा में बढ़ने पर 5 जूून को इटारसी, होशंगाबाद और 15 जून को भोपाल में ये किरणें एकदम सीधी होंगी।
Answered by
0
निम्नलिखित में से कौन से शहर में सूर्य की किरणें दोपहर के समय कभी भी बिल्कुल सीधी नहीं पड़ती है।
( A) श्री नगर
( B) कोलकाता
( C) मुंबई
( D) तिरुवनतपुरम
वह शहर जहां सूर्य की किरणें दोपहर के समय कभी भी बिल्कुल सीधी नहीं पड़ती : श्री नगर।
वह शहर जहां सूर्य की किरणें दोपहर के समय कभी भी बिल्कुल सीधी नहीं पड़ती : श्री नगर।विकल्प ( A) सही है।
- श्री नगर में सूर्य की किरणें दोपहर के समय कभी भी सीधी नहीं पड़ती , इसका कारण यह है कि श्रीनगर कर्क रेखा के उत्तर स्थित है।
- भारत , श्री नगर व कर्क रेखा के बीच 1185 किलोमीटर अर्थात 737 मील की दूरी है ।
- यह इस गणना के आधार पर निर्धारित किया गया : एक गोलाकार पृथ्वी को पृथ्वी के वास्तविक आकार के समीप सन्निकटन रूप में ग्रहण किया गया ।
- एक गोले की सतह कर ग्रेट सर्किल अथवा ऑर्थोड्रोमिक दूरी के स्वरूप में की जाती है।
- प्रत्येक शहर के लिए, शहर के अंदर एक विशेष बिंदु को " सिटी सेंटर " के रूप में चुना गया । इन सिटी सेंटर्स के निर्देशांक का प्रयोग करके दूरियों की गणना उस आधार पर की गई।
- पृथ्वी की सतह पर एक बिंदु तथा कर्क रेखा के बीच की दूरी की गणना उस बिंदु तथा कर्क रेखा को पार करने वाली मध्याह्न रेखा के चप की लंबाई के रूप में की जा सकती है।
#SPJ2
Similar questions