Sociology, asked by abbymc1852, 1 year ago

निम्नलिखित में से कौन सा उत्कृष्ट गैस नहीं है ?
1. आर्गन (Ar)
2. हाइड्रोजन (H)
3. हिलियम (He)
4. नियान (Ne)

Answers

Answered by Anonymous
2

उत्तर : (2) हाइड्रोजन (H)

__________________

हीलियम(He), नियान(Ne), आर्गन(Ar), क्रिप्टोन(Kr), जीनोन(Xe) एवं रेडोन(Rn) उत्कृष्ट उत्कृष्ट कैसे कहलाती हैं।

उपरोक्त गैसों में हाइड्रोजन गैस सम्मिलित नहीं है अतः हाइड्रोजन एक उत्कृष्ट गैस नहीं है।

उत्कृष्ट गैसें :

___________________

उत्कृष्ट गैसों को अक्रिय गैसों के नाम से भी जाना जाता है। वर्ग 18 में अक्रिय गैसें पाई जाती हैं। इन्हें अक्रिय गैसें इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये गैसें किसी भी रासायनिक प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेती हैं।

अष्टक के नियम के अनुसार यह सभी गैसे अपनी अंतिम कक्षा में अष्टक पूरा कर लेती हैं इसलिए यह किसी भी रासायनिक प्रक्रिया में भाग लेने की प्रकृति से वंचित हो जाती हैं।

उपर्युक्त अक्रिय गैसों के परमाणु क्रमांक निम्नलिखित हैं :

___________________________

  • हीलियम(He) ----- 2

  • नियान(Ne) ------- 10

  • आर्गन(Ar) -------- 18

  • क्रिप्टोन(Kr) ------ 36

  • जीनोन(Xe) ------ 54

  • रेडोन(Rn) -------- 86

नोट : रेडोन(Rn) एकमात्र ऐसी अक्रिय गैस है जो के वायुमंडल में नहीं पाई जाती है।

Similar questions