निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य कर्मवाच्य का नहीं है ?
1. छात्रों द्वारा पत्र लिखा गया। ।
।।. सभी छात्रों को सूचना दे दी जाए।
III. मेरे द्वारा पतंग उड़ाई जा रही है।
IV. अब मुझसे चला नहीं जाएगा।
'मालविका से गीत गाया जाएगा।' वाक्य को कर्तृवाच्य में बदलने पर सही विकल्प क्या
होगा?
1. मालविका द्वारा गीत गाया जाएगा।
।।. मालविका गीत गाती है।
|||. मालविका गीत गाएगी।
IV. मालविका गीत गा रही है।
'उससे रात भर कैसे जागा जाएगा।' वाक्य का वाच्य भेद बताएं।
।. कर्तृवाच्य
।।. कर्मवाच्य
||1. भाववाच्य
IV. इनमें से कोई नहीं
'सुमन जल्दी नहीं उठती।' प्रस्तुत वाक्य को भाव वाच्य में बदलने पर होगा-
।. सुमन जल्दी नहीं उठ पाती ।
।।. सुमन जल्दी से नहीं उठ सकेगी ।
III. सुमन जल्दी नहीं उठ पाएगी।
IV. सुमन से जल्दी नहीं उठा जाता ।
नम्नलिखित में से कर्तृवाच्य वाला वाक्य है-
1. अरविंद दवारा कल पत्र लिखा जाएगा।
।।. बच्चों द्वारा नमस्कार किया गया।
III. सरकार दवारा लोक कलाकारों का सम्मान किया गया।
IV. नेता जी ने देश के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया।
Answers
Answered by
4
Answer:
1 iv
2 iii
3 ii
4iv
5iv
hopefully this may help you
Similar questions