Science, asked by shanayanaz6353, 11 months ago

निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मिश्रण है ?
(अ) पानी
(ब) पीतल
(स) लोहा
(द) नमक।

Answers

Answered by shivanshparkhi253
1

D) Salt- compound of sodium(Na) and Chlorine(Cl)√

Answered by bhatiamona
1

Answer:

सही उत्तर...

(ब) पीतल

प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर पीतल होगा। क्योंकि पीतल एक मिश्र धातु है, इसलिए यह मिश्रण हुआ।

पीतल का निर्माण तांबे और जस्ते को मिलाकर किया जाता है। जब तांबे में जस्ते को मिलाते हैं तो तांबे की कठोरता बढ़ती है और पीतल धातु का निर्माण होता है। पीतल एक पीले रंग की मिश्रित धातु है। जिसमें लगभग 65% से 70% तक तांबा और 30% से 35% तक जस्ता मिश्रित रहता है। अपनी मूल धातु तांब की अपेक्षा पीतल अधिक कठोर और मजबूत होती है।

पीतल का निर्माण अधिकतर घरेलू बर्तनों को बनाने में और पूजा के बर्तनों को बनाने में किया जाता है। पीतल की उपयोग सजावट के सामान को बनाने में भी किया जाता है।

Similar questions