Sociology, asked by inshahoda, 5 months ago

निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता समुदाय की विशेषता नहीं है?
(A) निश्चित स्थानीयता
(B) सामुदायिक भावना
(C) सामान्य जीवन
(D) ऐच्छिक सदस्यता​

Answers

Answered by abhishek20170049394
0
  1. a, b, c, है और d नही है


inshahoda: ek hi opt btay shi
Answered by bhatiamona
1

इसका सही जवाब होगा :

(D) ऐच्छिक सदस्यता​

व्याख्या :

  • ‘ऐच्छिक सदस्ययता’ समुदाय की विशेषता नही है।
  • समुदाय तात्पर्य कई लोगों के समूह से होता है।
  • किसी भी समुदाय में जन्म लेने वाला व्यक्ति स्वतः ही उस समुदाय का सदस्य बन जाता है, इसमें उसकी इच्छा-अनिच्छा वाली कोई बात नहीं होती।
  • कोई भी व्यक्ति समुदाय का सदस्य आपकी इच्छा अनुसार बन सकता है, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है और ना ही किसी समुदाय की विशेषता है।
  • किसी समुदाय में जन्म लेने वाला सदस्य स्वतः ही उस समुदाय का सदस्य बन जाता है।
  • सामान्य जनजीवन एक समुदाय की विशेषता है, जबकि सामुदायिक भावना किसी समुदाय की मूल अवधारणा है।
  • निश्चित स्थानीयता किसी समुदाय की मूल प्रकृति है।
Similar questions