निम्नलिखित में से कौन-सी व्यवसायिक पर्यावरण की विशेषता नहीं है?
(क)शहरीकरण
(ख) कर्मचारी
(ग) तुलनात्मकता
(घ) अनिवार्यता I
Answers
(ख) कर्मचारी , कर्मचारी व्यवसायिक पर्यावरण की विशेषता नहीं है|
व्यवसायिक पर्यावरण की विशेषता निम्नलिखित है-
1-बाहरी बलों की समग्रता |
2-विशिष्ट और सामान्य बल |
3-अंतर संबंधी |
4-गतिशील प्रकृति |
5-अनिश्चितता
6- जटिलता |
7-सापेक्षता |
8- शहरीकरण |
9- तुलनात्मकता उपरोक्त से यह सिद्ध होता है की कर्मचारी व्यवसायिक पर्यावरण की विशेषता नहीं है|
Answer:
प्रश्न 1.
सही विकल्प चुनकर लिखिए-
प्रश्न 1.
निम्न में से कौन -सी व्यावसायिक पर्यावरण की विशेषता नहीं है –
(a) शहरीकरण
(b) कर्मचारी
(c) तुलनात्मकता
(d) अनिवार्यता।
उत्तर:
(b) कर्मचारी
प्रश्न 2.
निम्न में कौन -व्यावसायिक पर्यावरण का सर्वश्रेष्ठ द्योतक है –
(a) पहचान करना
(b) निष्पादन में सुधार
(c) हो रहे परिवर्तनों का सामना
(d) उपर्युक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपर्युक्त सभी।
प्रश्न 3.
निम्न में कौन -सा सामाजिक पर्यावरण का उदाहरण है –
(a) अर्थव्यवस्था में धन की आपूर्ति
(b) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
(c) देश की संरचना
(d) परिवार का गठन
उत्तर:
(d) परिवार का गठन
प्रश्न 4.
उदारीकरण का अर्थ है –
(a) अर्थव्यवस्थाओं के बीच एकात्मकता
(b) सरकारी बाध्यता एवं संशोधन में कमी
(c) योजनाबद्ध विनिवेश नीति
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:
(b) सरकारी बाध्यता एवं संशोधन में कमी
प्रश्न 5.
जनसंख्या के आकार एवं वितरण को माना जाता है –
(a) टेक्नॉलॉजीकल परिवेश का अंग
(b) कानूनी परिवेश का अंग
(c) राजनैतिक परिवेश का अंग
(d) सामाजिक परिवेश का अंग
उत्तर:
(d) सामाजिक परिवेश का अंग