निम्नलिखित में से कौन से यौगिकों में ऐल्डोल संघनन होगा, किनमें कैनिज़ारो अभिक्रिया होगी और किनमें उपरोक्त में से कोई क्रिया नहीं होगी? ऐल्डोल संघनन तथा कैनिज़ारो अभिक्रिया में संभावित उत्पादों की संरचना लिखिए।
(i) मेथेनैल (iv) बेन्ज़ोफ़ोनॉन (vii) फेनिलऐसीटैल्डिहाइड
(ii) 2-मेथिलपेन्टेनैल (v) साइक्लोहेक्सेनोन (viii) ब्यूटेन-1-ऑल
(iii) बेन्ज़ेल्डिहाइड (vi) 1-फेनिलप्रोपेनन (ix) 2,2-डाइमेथिलब्यूटेनैल
Answers
"निम्लिखित में से कौनसे यौगीकों में अल्डोल संघनन होगा तथा कौनसे में कैनिजारो अंभिक्रिया होगी वह इस प्रकार है।
• (a ) 2- मेथिल पेंटेनल , साईक्लोहैक्सेनोन, 1- फेनील प्रोपेनोन तथा फेनिल एसीईटीलडिहाइड में 1 या अधिक हाइड्रोजन उपस्थित है। अतः इनमे अल्डोल संघनन होगा। अभिक्रिया तथा संभावित उत्पाद निम्नलिखित हैं।
• (i) 2CH₃CH₂- CH₂-CHCH₃-CHO (तनु NaOH की उपस्थिति में) →
CH₃-CH-₂CH₂-CHCH₃ - CHOH - C(CH₃)- CHO- CH₂-CH₂ - CH₃(3- हाइड्रॉक्सी - 2-4-डायमिथिल- 2-प्रोपीहेप्टेनल )
•(V)2 सायक्लोहेक्सेनोन →( तनु NaOH की उपस्थिति में) उत्पाद प्राप्त होगा ,
3-हाइड्रोक्सी-2-4-डायमेथिल-2- प्रॉपीलहेप्टेंन
•(Vi) 1-फेंनिलप्रोपेनोन के दो अणु (तनु NaoH की उपस्थिति में ) → , 3- हाइड्रोक्सी - 2- मेथिल-1,3- डाय फैनिलपेंटेन-1-ओन
•(b) मिथेनल , बेंज़लडीहाइड तथा 2,2-डायमिथिलब्यूटेनल में α हाइड्रोजन नहीं होता, अतः ये कैनिजारो अभिक्रिया देते है।
अभिक्रियाएं तथा संभावित उत्पाद निम्नलिखित हैं।
•(i ) 2HCHO (मेथेनल ) ( सांद्र NaOH की उपस्थिति में)
→CH₃OH( मेथेनोल) + HCOONa ( सोडियम मेथेनॉयेट )
•(iii) 2 बेंज़लडिहाइड के अणु (सांध्र NaOH की उपस्थिति में) C₆H₆-CH₂OH ( बेंजिल अल्कोहल ) + C₆H₆-COONa (सोडियम बेंजोयेट ) उत्पाद के रूप में प्राप्त होते हैं।
(Iv) CH₃CH₂-C(CH₃)₂-CHO ( 2,2 डायमिथिलब्यूटेनल) ( सांद्र NaOH जी उपस्थिति में) →
CH₃-CH₂-C(CH₃)₂- CH₂-OH (2,2- डाय मिथिलब्यूटेन -1-ओल) + CH₃CH₂-C(CH₃ )₂ -COONa ( सोडियम 2,2-डाय मिथिल ब्यूटेनोयेट )
•( C) बेंजोफीनोन एक कीटोन है, इसमें α हाइड्रोजन नहीं होता, जबकि ब्यूटेन- 1-ऑल एक अल्कोहल है। ये न तो अलडोल संघनन अभिक्रिया करते है न तो केनिजारो अभिक्रिया प्रदर्शित करते हैं।
"