Sociology, asked by inshahoda, 1 month ago

निम्नलिखित में से कौन समिति नहीं है?
(A) गाँव
(B) कॉलेज
(C) समाज सुधार संगठन
(D) राजनीतिक दल​

Answers

Answered by abhishek20170049394
1

Answer:

  1. c, answer hai isaka.
Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित में से कौन समिति नहीं है?

(A) गाँव

(B) कॉलेज

(C) समाज सुधार संगठन

(D) राजनीतिक दल​

सही जवाब :

(A) गाँव

व्याख्या :

निम्नलिखित में से गांव एक समिति नही है। समिति वह होती है, जो सदस्यों का बोध कराती है। समिति सदस्य का का बोध कराती है।  समिति से तात्पर्य सदस्यों के समूह से होता है।

जैसे परिवार परिवार एक समिति है, क्योंकि इसमें माता-पिता, भाई-बहन, पुत्र पुत्री आदि सभी सदस्य होते हैं। गांव एक समिति नहीं है बल्कि एक संगठन है। कॉलेज, समाज सुधार संगठन तथा राजनीतिक दल समिति है, क्योंकि ये सदस्यता का बोध कराते हैं।

गाँव एक भौगोलिक क्षेत्र वाला संगठन है, जो केवल सदस्यों का बोध नही कराता बल्कि एक भौगोलिक क्षेत्र को संदर्भित करता है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/34652531

नवीन लोक प्रशासन की प्रमुख विशेषता थी ?

https://brainly.in/question/21323537

समाज कल्याण प्रशासन पर चर्चा करें। समाज के कमजोर वर्ग के लिए यह महत्वपूर्ण क्यों है?

Similar questions