निम्नलिखित में से कौनसा एक गैर-सैल्यूलोसी रेशे
का उदाहरण है?
(RAS Pre. 2018)
(1) रेयोन (2) लिनन
(3) जूट
(4) नायलॉन
Answers
Answered by
2
Answer:
Linen is the right answer
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ (4) नायलॉन
स्पष्टीकरण ⦂
‘नायलॉन’ एक गैर-सैल्यूलोसी रेशे का उदाहरण है।
नायलॉन को कृत्रिम रेशम के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह मानव द्वारा कृत्रिम रूप से बनाया जाता है और यह रेशम की तरह नरम होता है।
नायलॉन का निर्माण कोयला, जल और वायु को मिलाकर किया जाता है। यह रेशा बेहद मजबूत रेशा होता है, जिससे मजबूत रस्से और पैराशूट तथा दाँत साफ करने के ब्रश और अन्य कई मजबूत वस्तुएं बनाई जाती हैं।
नायलॉन को कृत्रिम रेशम इसलिए कहा जाता है क्योंकि नायलॉन को कृत्रिम रूप से मानव द्वारा निर्मित किया जाता है। कृत्रिम रेशम वो रेशे होते हैं, जो प्राकृतिक रूप से नहीं प्राप्त होते हैं, बल्कि उन्हें संश्लेषण की प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है।
Similar questions