Science, asked by medhani3767, 11 months ago

निम्नलिखित में से कौनसी धातु सबसे अधिक अभिक्रियाशील है
(अ) सोना
(ब) सोडियम
(स) मैग्नीशियम
(द) चाँदी

Answers

Answered by abhi178
16

निम्नलिखित में से कौनसी धातु सबसे अधिक अभिक्रियाशील है

(अ) सोना

(ब) सोडियम

(स) मैग्नीशियम

(द) चाँदी

उत्तर : (ब) सोडियम

व्याख्या : हम तत्व के आवर्त सारणी से जानते हैं की पहला और दूसरा ग्रुप अन्य की तुलना में काफी अभिक्रियाशील होता है । अतः , सोडियम और मैग्नीशियम , सोना और चांदी की तुलना में अधिक अभिक्रियाशील हैं ।

पहला ग्रुप , दूसरे ग्रुप से अधिक अभिक्रियाशील होते हैं । यहां सोडियम पहले ग्रुप का धातु है जबकि मैग्नेशियम दूसरे ग्रुप का ।

अतः सोडियम , मैग्नेशियम से अधिक अभिक्रियाशील है ।

अतः सोडियम दिए गए सभी धातुओं में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ।

[नोट : सोडियम की अभिक्रियाशीलता इतनी अधिक है इसे केरोसिन में डुबोकर रखा जाता है चूंकि यह मुक्त अवस्था में हवा से अभिक्रिया कर लेता है । , यह जल से अभिक्रिया कर सोडियम क्षार तथा हाइड्रोजन गैस बनाता है । ]

Answered by sengarkavita959
0

Answer:

Na

Explanation:

Similar questions