निम्नलिखित में से किसी छः विषय पर लगभग 150 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए
I. अचानक जब हमारी मेट्रो रूक गई
II. मसूरी के रास्ते बस का खराब होना
III. नदी किनारे बरसात में घिर जाना
IV. अक्ल बड़ी या भैंस
V. गांव से लौटते मजदूर
VI. मैंने हारना नहीं सीखा
Answers
Answer:
नदी किनारे बरसात में गिर जाना यह एक बहुत ही भयानक और दिल दहला देने वाली दुर्भाग्यवश होने वाली एक घटना है यह बहुत ही कम लोगों के साथ होती है और बहुत ही कम लोग इसको झेल पाते हैं और सही से समाधान निकाल पाते हैं एक बार करण के साथ भी ऐसा ही हुआ करण अपने परिवार के साथ पिकनिक पर गया हुआ था गंगा किनारे नदी के पास उसने तंबू लगाकर पिकनिक मनाने का निर्णय लिया लेकिन शाम होने से कुछ घंटे पहले मौसम अचानक खराब हो गई और जोर की बारिश होने लगी वे पूरे परिवार सहित वही फस गया और अपने इस निर्णय पर पछताने लगा आसपास घने जंगल थे वह वहां भी नहीं भाग सका वे तंबू के नीचे सर छुपाए सिकुड़न के मारी कांपते रहे और जब तक बरसात रुकी नहीं वही ठिठुरते रहे
जब मेट्रो रुक गई
अचानक जब हमारी मेट्रो रुक गई तो हमें लगा कि कोई स्टेशन नजदीक आ गया होगा लेकिन जब हम लोग खिड़की से झांके तो हमने पाया कि मेट्रो तो स्टेशन पर नहीं रुकी है हमने आसपास के लोगों से पूछने का प्रयास किया तो लोगों ने बताया कि लगता है मेट्रो खराब हो चुकी है और इसे चालू होने में अभी कुछ देर बाकी है हमें जल्द से जल्द अपने डेरी पर पहुंचना था लेकिन मित्रों के खराब होने की वजह से हमें काफी डर और सदमा लगा हम एक पल के लिए ऐसा महसूस करने लगे जैसा मानो हम एक बहुत ही विचित्र स्थिति में फस गए हो फिर भी हमने धीरज रखा और उस समय का इंतजार किया जब मेट्रो चालू हुई