Hindi, asked by kumerkrishna608, 7 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक गंज आशिक की व्याख्या संदर्भ प्रसंग सहित लिखिए लेखन बैठी जा की sabi gahi gahi garab garur bhaye na kete jagat ke chatur chitere kur​

Answers

Answered by bhatiamona
0

लिखन बैठि जाकी सबी, गहि-गहि गरब गरूर ।

भए न केते जगत के, चतुर चितेरे कूर।।

संदर्भ: यह पंक्तियाँ बिहारी सतसई / भाग 17 / बिहारी द्वारा लिखी गई है|

प्रसंग: इस दोहे में नायिका के सौंदर्य का वर्णन करते हुए बिहारी कहते हैं  कि नायिका के सौंदर्य का कोई भी उसके सौंदर्य का वास्तविक चित्रण नहीं कर पाया |

व्याख्या: इस दोहे में नायिका के सौंदर्य का वर्णन करते हुए बिहारी कहते हैं  कि नायिका के सौंदर्य का कोई भी उसके सौंदर्य का वास्तविक चित्रण नहीं कर पाया क्योंकि क्षण-प्रतिक्षण उसका सौंदर्य बढ़ता ही जा रहा था। लोग अभिमानी लोग और चतुर चित्रकार बेवकूफ बन गए पर कोई  नायिका के सौंदर्य का चित्रण नहीं कर पाया|

Similar questions