Hindi, asked by tanusalame056, 2 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक काव्यांश का संदर्भ-प्रसंग सहित भावार्थ लिखिये।
ऊँचें कुल का जनमिया, जे करनी ऊँच न होई ।
सुबरन कलस सुरा भरा ,साधू निंदा सोई ।।​

Answers

Answered by krishnasahu9937
2

Answer:

ऊंचे कुल का जनमिया, करणी ऊंच न होइ।

सुबरण कलश सुरा भरा, साधु निंदा सोई।।

भावार्थ

कोई चाहे कितने ही उच्च कुल में जन्म ले यदि उसके कर्म व्यवहार आदर्श निम्न हैं तो संसार उसकी निंदा ही करता है जिस प्रकार कलश चाहे सोने का ही क्यों न हो यदि उसमें शराब भरी हुई है तो सज्जन लोग उसे अच्छा नहीं कहते हैं

Similar questions