Hindi, asked by vidanshiYadav, 15 hours ago

निम्नलिखित में से किसी एक पर निबंध लिखिए। (300-350 शब्दों में)-
• राष्ट्रीय एकता
• शिक्षा का उद्देश्य
• प्रदूषण की समस्या
• स्वच्छता अभियान​

Answers

Answered by raisonal200
0

Answer:

प्रदूषण की समस्या

Explanation:

प्रदूषण का अर्थ. स्वच्छ वातावरण में ही जीवन का विकास संभव है जब वातावरण में कुछ हानिकारक तत्व आ जाते हैं तो वातावरण को दूषित कर देते हैं यह गंदा वातावरण जीव धारियों के लिए अनेक प्रकार के से हानिकारक होता है इस प्रकार वातावरण के दूषित हो जाने को ही प्रदूषण कहते हैं जनसंख्या की असाधारण वृद्धि और औद्योगिक प्रगति ने प्रदूषण की समस्या को जन्म दिया है औद्योगिक तथा रासायनिक कूड़े कचरे से ढेर से पृथ्वी हवाज था पानी दूषित हो रहे हैं

  1. वायु प्रदूषण , वायुमंडल में विभिन्न प्रकार की गैस एक विशेष अनुपात में उपस्थित रहती है जीवधारी अपने क्रियाओं द्वारा ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं हरे पौधे प्रकाश की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड लेकर ऑक्सीजन निष्कासित करते रहते हैं इससे वातावरण में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का संतुलन बना रहता है किंतु मानव अपने आवास और और सकता के नाम पर इस संतुलन को नष्ट करता है
  2. जल प्रदूषण, सभी जीव धारियों के लिए जल बहुत महत्वपूर्ण और आवश्यक है पौधे भी अपना भोजन जल के माध्यम से प्राप्त करते हैं यह भोजन पानी में खुला रहता है जल में अनेक प्रकार के खनिज तत्व कार्बनिक अकार्बनिक पदार्थ तथा गैस से खुली रहती है यदि जल में या पदार्थ आवश्यकता से अधिक मात्रा में हो जाते हैं तो जलवा तवरण हानिकारक हो जाता है और वह प्रदूषित जल कहलाता है प्रदूषित जल से विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है जैसे है जा जल प्रदूषण को रोकने के लिए नदियों के पानी को प्रदूषित रहित करने के लिए हमें उस जल में मृत्यु अथवा समूह को प्रभावित नहीं कर आना चाहिए धुआं रोकने के लिए यह सुगम उपाय है कि कल कारखानों ऐसे साधनों स्थानों पर लगाया जाए जहां जनसंख्या अधिक ना हो कल कारखानों से निकलने वाले दूसरे मनुष्य को सांस लेने में तकलीफ होती है
Similar questions