Hindi, asked by sonupatidar9267, 6 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक पद्यांश की व्याख्या संदर्भ, प्रसंग एक
विशेष सहित लिखिए -
सेमल की रूई-सी
सुबह की नींद
जागने से पहले की खुमारी
मँडरा रही है
और तुम्हारा मन
आतुर है कुलाँचे भरने।​

Answers

Answered by bhatiamona
6

निम्नलिखित में से किसी एक पद्यांश की व्याख्या संदर्भ, प्रसंग एक  विशेष सहित लिखिए -

सेमल की रूई-सी  सुबह की नींद  जागने से पहले की खुमारी

मँडरा रही है  और तुम्हारा मन  आतुर है कुलाँचे भरने।​

संदर्भ:  यह पंक्तियाँ वात्सल्य भाव से ली गई है|

प्रसंग : पंक्तियों में कवि ने जीवन के कठोर संघर्षों को की परछाईं पर नहीं डालना चाहते है| कवि कहना चाहते है कि शिशुओं की नीद रुई की तरह कोमल होती है|

व्याख्या :  पंक्तियों में कवि कहना चाहते है कि हे शिशुओ! सेमल की रूई की तरह तुम्हारी नींद होती है , लेकिन तुम नींद से पहले जागना चाहते हो| तुम्हारा मन बहुत चंचल है, खुमारी मँडरा रही है जो जागने के लिए व्याकुल है| बच्चों की उन्नति में देश का भविष्य होता है|

Answered by vinitdhakad
1

Explanation:

I hope

I can help you...

Attachments:
Similar questions