निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 80 - 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए ---
अ. वृक्षारोपण का महत्व
वृक्षारोपण का अर्थ
वृक्षारोपण क्यों
हमारा दायित्व
ब. इंटरनेट की दुनिया
इंटरनेट का तात्पर्य
सूचना का मुख्या साधन
लाभ तथा हानि
स. आधुनिक जीवन
आवश्यकताओं में वृद्धि
अशांति
क्या करें
Answers
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध :-
अ. वृक्षारोपण का महत्व
वृक्षारोपण अर्थात् वृक्ष का रोपण ।
वृक्षारोपण का अर्थ होता है ,
वृक्षों को रोपना , उन्हें लगाना ।
पेड़ हमारे जिंदगी , जीवन के लिए
अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
पेड़ है तो हम है , अतः यह सवाल
खड़ा ही नहीं होता कि , वृक्षारोपण
हमें क्यों करना चाहिए ? वृक्षारोपण
हम सबको करना चाहिए । जिस तरह
प्रदूषण दिन - प्रतिदिन बढ़ते ही जा
रहा है , जिसका हकदार हम मनुष्य
ही केवल है । तो ठीक उसी प्रकार ,
प्रदूषण को दूर करने का हकदार ही
केवल हम ही है ।
जिस तरह से पेड़ो को , उद्योग और
विभिन्न वजहों से काटा जा रहा है ।
ठीक उसी प्रकार , उनको रोपने का हक
और कर्तव्य केवल हमारा ही है ।
वृक्षारोपण न केवल एक कर्तव्य है ,
परन्तु उसके साथ - साथ हमारा यह
दायित्व भी है । अतः पेड़ो से ही हम है ।
निष्कर्षत: पेड़ लगाइए , खुद को
और वातावरण को दूषित होने से
बचाइए।
Answer :
वृक्षारोपण का महत्व