निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में पत्र लिखिए। (6) 1.बरसात के दिनों में जलभराव के कारण होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र लिखिए। अथवा 2.यात्रा करते समय मेट्रो में छूट गए अपने बैग और मोबाइल को मेट्रो कर्मचारी द्वारा आपको वापस भेज दिए जाने पर उसकी ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए मेट्रो प्रबंधक को पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
8
Answer:
सेवा में।
मेट्रो कर्मचारी।
लखनऊ।
25 अगस्त 2020।
विषय! मेट्रो में अपना बैग छूट जाने पर मेट्रो कर्मचारी द्वारा आपको वापस भेज दिए जाने। पर ईमानदारी पर प्रशंसा। करते हुए पत्र।
महोदय!
मैं सोहन! 23 अगस्त 2020 को। मेट्रो में में सफर कर रहा था लेकिन मेरे बैग और मोबाइल मेट्रो में ही छूट गया। आपने ईमानदारी करके उसे वापस दिया आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपकी वजह से मुझे मेरे अपने कई कीमती सामान मिले हैं। आप की जितनी प्रशंसा करो ना कम है। आशा करता हूं कि आप ऐसे ही इमानदारी की काम करते रहे। और? सबके आशीर्वाद पाते रहे।
आपका प्रशंसक सोहन!
Please mark me as brain list and follow me.
Similar questions