निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर कहानी लिखिए -
कपरिश्रम के बिना सफलता नहीं
खचोर की दाढ़ी में तिनका
Answers
एक बार की बात है एक समय राजा अकबर अपने राज्य में राज्य करते थे उनको हीरे मोती की अंगूठियां हार यह सब बहुत पसंद थे एक दिन उनकी हीरो की अंगूठी किसी ने चुरा ली उन्होंने दाता से पूछना है कोई जवाब नहीं दिया तो मैं बीरबल के पास गए तब बीरबल को भी कुछ समझ में नहीं आया था थोड़ी देर बाद बीरबल को एक अच्छा सा सुझाव मिला उन्होंने उनके अकबर के दाता को बुलाया और उन्हें एक एक डंडी दे दी और बीरबल ने बोला कि यह एक जादुई जादुई लकड़ी है जो भी चोर होगा उसकी लकड़ी एक रात में बढ़ जाएगी तो फिर वह सारे दास दासी घर चले गए फिर रात में जो चोर था उसने अपनी लकड़ी को 1 इंच नीचे से काट दिया था और सब सुबह सभी दरबार में चले गए थे और और बीरबल और सब की लकड़ी बीरबल ने देखी तो बीरबल को समझ आ गया कि चोर कौन था जो हुआ था जिसने अपने लकड़ी है किंतु काट दिए थे वह कोई जादुई लकड़ी नहीं थी वह तो एक आम लकड़ी थी लेकिन लेकिन चोर ने उसे क्यों काट दिया तो तभी अकबर ने उसे कारागार में डाल दिया इसका शीर्षक है कि चोर की दाढ़ी में तिनका