Hindi, asked by manpriya8653, 11 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 150 शब्दों में रचनात्मक लेखन लिखिए प्रदूषण मुक्त प्रकृति का स्वप्न

Answers

Answered by bhatiamona
38

प्रदूषण मुक्त प्रकृति का स्वप्न

प्रदूषण निवारण  

प्रदूषण को हम कई तरीकों का पालन करके  संरक्षण कर सकते हैं। हमें वाहनों का उपयोग कम करना चाहिए। निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने की कोशिश करें जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। वाहनों में प्रदूषण और माइलेज की अक्सर जाँच करें।

हमें पेड़ो और जंगलों को काटने से बचाना होगा और प्रदूषण को कम करना होगा |  प्रदूषण को स्वच्छ रखना हम सब का कर्तव्य है | हमें आस-पास के जगह ओनी जिम्मेदारी समझ कर सफाई रखनी चाहिए |

Answered by kolikhushboo434
1

Answer:

pradusan mukt prakriti ka dapna

Similar questions