Hindi, asked by ravinderkaursaluja3, 1 month ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 150 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए। a) प्लास्टिक मुक्त भारत​

Answers

Answered by MamtaPargai
7

Answer:

प्लास्टिक मुक्त भारत की शुरुआत 2 अक्टूबर 2019 में केंद्र सरकार ने कई बड़े शहरों से की थी आगरा, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ इन शहरों में प्लास्टिक बहुत बड़ी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। प्लास्टिक का प्रदूषण प्लास्टिक के कचरे से उत्पन्न होता है, इन दिनों में यह एक गंभीर रूप धारण कर चुका है और यह दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

यदि हमें इंडिया को प्लास्टिक मुक्त बनाना है तो हमें कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा। इसमें से कुछ नियम इस प्रकार है-

1 - जितना हो सके उतना प्लास्टिक के बैग का उपयोग कम करना है यदि हमें बाजार में से कोई भी चीज लेने जानी है तो उस समय हमें हमारे साथ कपड़े की या फिर कागज की बैग साथ में रखनी है।

2- आप जितना कम हो सके प्लास्टिक कम यूज कीजिए और जो भी प्लास्टिक आपके काम की नहीं है उसे री साइकिल के लिए भेज दीजिए क्योंकि इससे आपका ही फायदा होगा।

3- प्लास्टिक को अपने विस्तार में कम करने के लिए अपने आसपास प्लास्टिक के कम उपयोग को लेकर चर्चा करें।

Similar questions