निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 250 शब्दों में निबंध लिखिये।
विज्ञान कि चमत्कार
Answers
Answer:
विज्ञान की व्यापकता – आज विज्ञान मानव जीवन के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है । विज्ञान के आविष्कारों से जीवन की हर गतिविधि प्रभावित हो रही है ।
विज्ञान ने मनुष्य को अकल्पनीय सुख – सुविधाएँ प्रदान की हैं । । विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान का योगदान- विभिन्न क्षेत्रों में वैज्ञानिक आविष्कारों से प्राप्त लाभ और सुविधाओं का संक्षिप्त परिचय इस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है
कृषि और खाद्य पदार्थों के क्षेत्र में – विज्ञान ने खेती के कठिन कार्य को नए-नए यंत्रों के द्वारा बहुत
चिकित्सा के क्षेत्र में – चिकित्सा एवं शरीर-विज्ञान के क्षेत्र में विज्ञान ने क्रान्तिकारी आविष्कार प्रदान किए हैं । एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड, कैट स्केन से रोग निदान सरल और सुनिश्चित हो गया है । शल्यचिकित्सा में जो चमत्कार हुए हैं। उनमें अंग प्रत्यारोपण ऐसा ही चमत्कार है ।
संवाद-संचार के क्षेत्र में – संवाद-संचार के क्षेत्र में टेलीफोन, टेलीप्रिंटर, फैक्स, ई-मेल, मोबाइल, फोटो फोन, इण्टरनेट, एप जैसे लाभदायक आविष्कार हो चुके हैं जिनसे हमें जीवन में अपार सुविधाएँ प्राप्त हुई हैं ।
सुरक्षा, ऊर्जा एवं अन्य क्षेत्र – इसी प्रकार सुरक्षा के क्षेत्र में नाना प्रकार के अस्त्र-शस्त्र और सामूहिक विनाश के साधन भी उपलब्ध कराए गए हैं । मिसाइलें, परमाणु बम, रासायनिक और जीवाणुबम आदि को सुरक्षा के साधन कहा जाए या विनाश के, यह एक विचारणीय विषय है । ऊर्जा के अनेकानेक साधनों का आविष्कार हो रहा है । जल, ताप और अणुशक्ति जैसे परम्परागत साधनों के अतिरिक्त अक्षय ऊर्जा, जैसे-सौर ऊर्जा, वायु और समुद्री लहरों से प्राप्त ऊर्जा के साधनों का भी विस्तार हो रहा है ।
विज्ञान और मानव का भविष्य – विज्ञान और मानव के भावी संबंध कैसे होंगे, इसका निर्णय मनुष्य की बुद्धिमत्ता पर निर्भर है ? विज्ञान ने मानव जीवन के विकास के ही नहीं विनाश के साधन भी उपलब्ध करा दिए हैं । अतः विज्ञान मनुष्य के लिए है मनुष्य विज्ञान के लिए नहीं, इस सूत्र वाक्य को ध्यान में रखते हुए विज्ञान को उसकी सीमाओं से बाहर नहीं जाने देना चाहिए।
Explanation:
parevarad our hmara dayeetv