Hindi, asked by bhargavachotu99, 6 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 250 शब्दों में निबंध लिखिये।
विज्ञान कि चमत्कार

Answers

Answered by pratyush15899
51

Answer:

विज्ञान की व्यापकता – आज विज्ञान मानव जीवन के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है । विज्ञान के आविष्कारों से जीवन की हर गतिविधि प्रभावित हो रही है ।

विज्ञान ने मनुष्य को अकल्पनीय सुख – सुविधाएँ प्रदान की हैं । । विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान का योगदान- विभिन्न क्षेत्रों में वैज्ञानिक आविष्कारों से प्राप्त लाभ और सुविधाओं का संक्षिप्त परिचय इस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है

कृषि और खाद्य पदार्थों के क्षेत्र में – विज्ञान ने खेती के कठिन कार्य को नए-नए यंत्रों के द्वारा बहुत

चिकित्सा के क्षेत्र में – चिकित्सा एवं शरीर-विज्ञान के क्षेत्र में विज्ञान ने क्रान्तिकारी आविष्कार प्रदान किए हैं । एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड, कैट स्केन से रोग निदान सरल और सुनिश्चित हो गया है । शल्यचिकित्सा में जो चमत्कार हुए हैं। उनमें अंग प्रत्यारोपण ऐसा ही चमत्कार है ।

संवाद-संचार के क्षेत्र में – संवाद-संचार के क्षेत्र में टेलीफोन, टेलीप्रिंटर, फैक्स, ई-मेल, मोबाइल, फोटो फोन, इण्टरनेट, एप जैसे लाभदायक आविष्कार हो चुके हैं जिनसे हमें जीवन में अपार सुविधाएँ प्राप्त हुई हैं ।

सुरक्षा, ऊर्जा एवं अन्य क्षेत्र – इसी प्रकार सुरक्षा के क्षेत्र में नाना प्रकार के अस्त्र-शस्त्र और सामूहिक विनाश के साधन भी उपलब्ध कराए गए हैं । मिसाइलें, परमाणु बम, रासायनिक और जीवाणुबम आदि को सुरक्षा के साधन कहा जाए या विनाश के, यह एक विचारणीय विषय है । ऊर्जा के अनेकानेक साधनों का आविष्कार हो रहा है । जल, ताप और अणुशक्ति जैसे परम्परागत साधनों के अतिरिक्त अक्षय ऊर्जा, जैसे-सौर ऊर्जा, वायु और समुद्री लहरों से प्राप्त ऊर्जा के साधनों का भी विस्तार हो रहा है । 

विज्ञान और मानव का भविष्य – विज्ञान और मानव के भावी संबंध कैसे होंगे, इसका निर्णय मनुष्य की बुद्धिमत्ता पर निर्भर है ? विज्ञान ने मानव जीवन के विकास के ही नहीं विनाश के साधन भी उपलब्ध करा दिए हैं । अतः विज्ञान मनुष्य के लिए है मनुष्य विज्ञान के लिए नहीं, इस सूत्र वाक्य को ध्यान में रखते हुए विज्ञान को उसकी सीमाओं से बाहर नहीं जाने देना चाहिए।

Answered by brijbhanwakre123
4

Explanation:

parevarad our hmara dayeetv

Similar questions