Hindi, asked by gogosingh, 1 year ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर पत्र लिखिए।
बड़ी दीदी के विवाह में शामिल होने के लिए अपने चचेरे भाई को निमंत्रण पत्र लिखिए ।
please tell me in hindi​

Answers

Answered by shishir303
0

      बड़ी दीदी के विवाह में शामिल होने के लिये चचेरे भाई को पत्र

प्रिय भाई दुर्गेश,

       परम स्नेह,

तुम्हें यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि बड़ी दीदी मेघा का विवाह तय हो गया है। आने वाली 14 मई 2020 को उनके विवाह की तारीख निश्चित हुई है। इसलिए मैंने तुमको निजी रूप से यह पत्र लिखा है। चाचा चाची और छोटी बहन नीलम सहित तुम सब विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित हो। निमंत्रण पत्र साथ में पत्र के साथ संलग्न है। मेरा तुम से अनुरोध है कि तुम विवाह कार्यक्रम से 10 दिन पहले ही आ जाना, क्योंकि तुम्हें विवाह कार्यक्रम संबंधित कार्यों में अपना हाथ बंटाना है। थोड़े लिखे को बहुत समझना और आज ही अपनी यात्रा की रेल टिकट बुक करा लेना। तुम्हारे इंतजार में...

तुम्हारा भाई,

शैलेश

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

अपने मित्र को हिसार आने के लिये निमंत्रण देने का पत्र

https://brainly.in/question/11005103

═══════════════════════════════════════════

अपने मित्र/सहेली को दीपावली की छुट्टियों में अपने घर निमंत्रित करने को पत्र

https://brainly.in/question/11222567

Similar questions