Hindi, asked by priyansh9903, 11 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर रिपोर्ट लिखिए।
१) बाढ़ का दृश्य
२) विद्यालय का वार्षिक उत्सव
३) एकता दिवस

Answers

Answered by sejalshree2412
1

Answer: ekta diwas

Explanation: एकता एक ऐसी ताकत है जो समाज को एक दूसरे से जोड़े रखती है और उन्हें ताकतवर बनाती है। एकता का मतलब है एक साथ मिलकर रहना, काम करना और एक दूसरे को समझना।

इसकी शुरुआत एक परिवार से होती है जो परिवार के हर सदस्य को एक साथ जोड़ कर रखती है। आज के समय में हर युवा को एक होकर देश को एकता के बंधन में बंधना होगा इसलिए सबसे पहले एक परिवार में एकता जगाना होगा तभी हम देश में एकता का दीप जला सकते हैं।

भारत देश में राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत सन् 2014 में पहली बार की गई। भारत देश विश्व के सबसे बड़े देशों में आता है जो पूरे विश्व में दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है। भारतवर्ष में 1600 से अधिक भाषाएं और बोलियां बोली जाती है।

Similar questions