निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संकेत बिन्दुओं के आधार पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिएः क) अपनी मातृभाषा • परिचय • विशेषताएँ • क्या करें
Answers
अपनी मातृभाषा
हम सभी के जीवन में मातृभाषा का एक अलग ही महत्व है। हम चाहे जितनी भी अलग अलग भाषा का ज्ञान प्राप्त कर लें किन्तु को जगह मातृभाषा की है वो जगह कोई और दूसरी भाषा नहीं ले सकती है।
जन्म के बाद से जो हम सर्वप्रथम भाषा सीखते हैं वहीं हमारी मातृभाषा होती है। बचपन से बोलने के कारण यह सदा हमारे साथ होती है। हम बाद में सीखे हुए भाषा को भले ही भूल जाएं लेकिन हम मातृ भाषा को कभी नहीं भूलते है।
मातृ भाषा की यह विशेषता होती है कि यह हमारे लिए सभी भाषाओं में सबसे आसान भाषा होती है।
इसे बोलना आसान होता है तथा यह हमारी मूल भाषा तथा प्रांत को दर्शाता है।
Answer:
अपनी मातृभाषा
हम सभी के जीवन में मातृभाषा का एक अलग ही महत्व है। हम चाहे जितनी भी अलग अलग भाषा का ज्ञान प्राप्त कर लें किन्तु को जगह मातृभाषा की है वो जगह कोई और दूसरी भाषा नहीं ले सकती है। जन्म के बाद से जो हम सर्वप्रथम भाषा सीखते हैं वहीं हमारी मातृभाषा होती है। बचपन से बोलने के कारण यह सदा हमारे साथ होती है। हम बाद में सीखे हुए भाषा को भले ही भूल जाएं लेकिन हम मातृ भाषा को कभी नहीं भूलते है।
मातृ भाषा की यह विशेषता होती है कि यह हमारे लिए सभी भाषाओं में सबसे आसान भाषा होती है। इसे बोलना आसान होता है तथा यह हमारी मूल भाषा तथा प्रांत को दर्शाता है।