निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संकेत-बिंदुओं के आधार पर लगभग
50-60 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।
1. आँखों देखे फुटबॉल मैच का वर्णन
संकेत-बिंदु: . मैच का आयोजन मैच की तैयारी मैच का स्थल मैच का प्रारंभ मैच का वर्णन
खिलाड़ियों की स्थिति।
2 ट्रैफिक जाम में फंसा मैं
संकेत-बिंदु : . ट्रैफिक की समस्या का आधार लोगों की जल्दबाजी और व्यवस्था की कमी सुधार के
उपाय
3.यात्रा जिसे मैं भूल नहीं पाता
संकेत-बिंदु: . कहाँ की यात्रा विशेष घटना का वर्णन अविस्मरणीय कैसे
Answers
Answer:
Topi : yatra jise main bhool nhi paata
Explanation:
Aaj se Kareeb do sal pahle Apne Parivar ke sath Haridwar ki yatra par gaya tha. वहां मैंने ऐसा अनुभव किया जो मैं आज तक भूल नहीं पाया। वहां का अद्भुत प्राकृतिक दृश्य। ऊंचे ऊंचे पहाड़। परिवार के साथ की मस्ती। सब वैसा का वैसा ही याद है। आज भी जब मैं उस यात्रा को याद करता हूं। वहां की मस्ती और दृश्य मेरे सामने सजीव हो उठते हैं। यहां का फोन जिसमें हम ने स्नान किया था इतना ठंडा और प्राकृतिक पानी। पासी ऋषिकेश आप इतने सुंदर नजारे प्राकृतिक दृश्य और भव्य मंदिर हैं। ऋषिकेश में कई सारे घूमने के धार्मिक स्थल है जहां हम परिवार सहित गए थे जैसे राम झूला लक्ष्मण झूला नीलकंठ इत्यादि। चंडी देवी और मनसा देवी के पहाड़ो की चढ़ाई आज भी सोच कर पैरों में दर्द हो जाता है। चंडी देवी के पहाड़ पर चढ़ने के लिए उड़न खटोले की यात्रा थी वह तो आज भी सोच कर मन हर्षित होता है। यह यात्रा जो मैंने अपने परिवार के साथ की थी या आज तक मैं नहीं भूल पाता क्योंकि परिवार के साथ यात्रा करने का मजा ही कुछ और होता है। मुझे अपनी इस मनमोहक यात्रा की एक एक कड़ी याद है।
आशा है यह सहायता करेगा
Kripya mujhe binlist ki upadhi Den
Please mark as brainliest