निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर १५० शब्द में निबंध लिखिए:
(क) विद्यार्थी और अनुशसान
(ख) मोबाईल का बढ़ता प्रचलन
(ग) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
(घ) स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत
Answers
मोबाइल का बढ़ता प्रचलन
आज इस तकनीक के जमाने में मोबाइल का प्रचलन बहुत ज्यादा बढ़ा है। अगर हम एक दशक ही पीछे जाए तो उस समय मोबाइल कि उपयोगिता इतनी ज्यादा नहीं थी जितनी अब हो गई है।
जैसे जैसे नए तकनीक आ रहे हैं वैसे मोबाइल का इस्तेमाल भी बढ़ता जा रहा है। पहले केवल बात करने के इस्तेमाल में आने वाला मोबाइल अब कई तरह की सुविधा दे रहा है।
अब मोबाइल से कई सारी चीजें हो सकती हैं। हम मोबाइल से गाने सुन सकते हैं, फिल्में देख सकते हैं, इंटरनेट से बात कर सकते हैं, घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं, कोई बिल जमा कर सकते हैं।
इतनी सारी सुविधाएं देने के कारण ही आज जन जन के पास मोबाइल है। छात्रों के पढ़ाई में भी यह मोबाइल उपयोगी साबित हो रहा है। हालांकि इसके कई बड़े परिणाम भी हैं लेकिन अगर सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो यह बहुत उपयोगी है।
(ख) मोबाईल का बढ़ता प्रचलन
आज के समय में मोबाईल का बढ़ता प्रचलन है , बहुत से लोग इसका उपयोग अच्छे के लिए कर रहे है और कुछ लोग इस का गलत उपयोग करते है |
मोबाइल के आने से हमारे जीवन में बहुत कुछ आसान हो गया है | घर पर रह कर भी हम बिजली , पानी , फोन ,टीवी सब के बिल जम्मा कर सकते है |
शोपिंग आसानी से कर सकते है | पढ़ाई के किसी भी विषय की जानकारी ले सकते है |
बैंक का काम आसानी से कर सकते है | घर पर ही हम एक दुसरे को देख कर बात कर सकते है | मोबाइल की सहायता से मैं बहुत सारे दोस्तों के साथ जुड़ कर व्यापार भी कर सकते है |
मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर सकते है |
यह तो बात हो गई मोबाइल के उपयोग की |
सब हम बात करते हैं दुरुपयोग की
जब हम इसका गलत उपयोग करते है जैसे मोबाइल में सड़क पर बात करते हुए चलना , सेल्फी लेना और अपनी जान की प्रवाह न करना | मोबाइल में बहुत सारा समय गेम में व्यतीत करना | यह सब गलत है |
हमें हमेशा मोबाइल का उपयोग अच्छे काम के लिए करना चाहिए जिससे हमें फायदा हो |