Hindi, asked by Akramkhan7525, 11 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिंदुओं के आधार पर 200 से 250 शब्दों में निबन्ध लिखिए: (क) महानगरीय जीवन विकास की अंधी दौड़ संबंधों का ह्रास दिखावा (ख) पर्वों का बदलता स्वरूप तात्पर्य परंपरागत तरीके बाजार का बढ़ता प्रभाव (ग) बीता समय फिर लौटता नहीं समय का महत्त्व समय नियोजन समय गँवाने की हानियाँ

Answers

Answered by chandrashekharrai
1

Answer:

sorry guys I can't help you ......ffffffffffffff

Answered by PravinRatta
1

बिता समय कभी लौटता नहीं, समय का महत्व

अगर हमारे जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ है तो वह है समय। यह समय ही हमारे जीवन में सब कुछ निर्णय करता है कि हमारा वर्तमान कैसे है और भविष्य कैसा होगा।

हमारे लिए सबसे कीमती कुछ होना चाहिए वो समय है। समय इतनी कीमती है कि इसे खरीदा भी नहीं जा सकता। इसलिए इसकी बर्बादी नहीं करनी चाहिए।

जो समय हमारे जीवन में बीत जाता है अथवा खत्म हो जाता है वो वापस कभी लौट कर नहीं आता है। हम चाहे जो कर लें लेकिन अगर हमने एक बार अपना कीमती समय बर्बाद कर लिया तो वह कभी लौट कर नहीं आता।

इसलिए हम सभी को अपने समय का उपयुक्त इस्तेमाल करना चाहिए। इसे व्यर्थ करने से बेहतर है कि हम इसमें कुछ सार्थक करें।

Similar questions