Hindi, asked by alli2715, 1 year ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिन्दुओं पर लगभग 250 शब्दों में निबन्ध लिखिए- क) अनुशासित दिनचर्या • जीवन में अनुशासन की अपेक्षा • अनुशासित क्रियाकलाप का लाभ • काम करें ख) प्राकृतिक आपदा- भूकंप • प्राकृतिक आपदाएँ • भूकंप से नुकसान • बचाव के उपाय ग) ओलंपिक और भारत • ओलंपकि खेल • भारतयी खिलाड़ियों का प्रदर्शन • सुधार के कद़म

Answers

Answered by chandrashekharrai
1

Answer:

maf karna I can't help you

Answered by PravinRatta
0

अनुशासित दिनचर्या

हम सभी के जीवन में अनुशासन जरूर होना चाहिए। अनुशासन व्यक्ति को इंसान बनाता है। यह आमतौर पर देखा गया है कि जो व्यक्ति अनुशासित होता है उसमे संस्कार और शिष्टाचार होता है।

अगर हम विद्यार्थी जीवन से ही अनुशासित रहते हैं तक हमारा पूरा जीवन बेहतर रहता है। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन सबसे ज्यादा काम आता है। किसी भी व्यक्ति को अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए अनुशासित जरूर होना चाहिए।

अनुशासित क्रिया कलाप से आपके लिए लोगों के मन में सम्मान बढ़ता है और वो आपको तरजीह देते हैं।

हमें अपना काम पूरे अनुशासन में रह कर करना चाहिए। कोई गलत काम नहीं करना चाहिए तथा बड़ों कि बात हमेशा माननी चाहिए।

Similar questions