Hindi, asked by usain5110, 6 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत –बिन्दुओं के आधार पर लगभग 80 -100 शब्दों में एक अनुछेद लिखिए ;- 5
(क) कोरोना वायरस
: कोरोना का संक्रमण
: बचाव के उपाय
: लाकडाउन के सकारात्मक प्रभाव​

Answers

Answered by umeshj
17

follow me

make as brainliest ans

Explanation:

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस मानव जीवन में मौत के सौदागर के रूप में सामने आया है तो लॉकडाउन ने जिंदगी को दोबारा से पढ़ने, सुनने और गुनने का स्वर्णिम मौका दिया है। बदले हालात ने जीवन में और वैकल्पिक सुनहरे पन्ने खोल दिए हैं। हमारी सोच में आमूल-चूल परिवर्तन ला दिया है। यदि हम पहले घोर नास्तिक थे तो अब ईश्वर के अस्तित्व को मानने लगे हैं। यदि हम पहले लोभी थे तो अब सोच में मोल-भाव का प्रतिशत कम हुआ। नीयत में खोट था तो सोचने के दायरों में रचनात्मक और सकारात्मक बदलाव आया है। धन का लोभ, विलासता की सोच, और चाहिए-और चाहिए, आलीशान मोटर गाड़ियों की होड़, गगनचुम्बी इमारतों के निर्माण की प्रतिस्पर्धा, रेस्त्रां के स्वादिष्ट व्यंजनों के प्रति हमारा चश्मा बदल गया है। घर की सोंधी-सोंधी महक नथुनों को भाने लगी है। लॉकडाउन परिवार के हर सदस्य को और करीब ले आया है। उनकी पसंद और नापसंद के अलावा खुशी और नाराज़गी को हम और संजीदगी से समझने लगे हैं।

Similar questions