Hindi, asked by shttshakila, 3 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिंदुओं के आधार पर लगभग 80-100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए।
(क) जब हम चार रनों से पिछड़ रहे थे
•खिलाड़ियों की मनोदशा
`दर्शकों की मनोदशा
`प्रयास और परिणाम ङ्के
(ख) देशा पर पड़ता विदेशी प्रभाव
•हमारा देश और संस्कृति
•विदेशी प्रभाव
•परिणाम और सुझाव
(ग) मित्रता
•आवश्यकता
•कौन हो सकता है मित्र
•लाभ​

Answers

Answered by abhishekgajbhiye989
3

Explanation:

आज क्रिकेट दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल बन चुका है । दर्शकों की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है । वैसे तो इसके सभी प्रारूप लोकप्रिय हैं, किन्तु अत्यधिक रोमांच एवं कम समय-अन्तराल के कारण अब बीस-बीस ओवरों तक सीमित क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय हो गया है । इसे ट्‌वेण्टी-20 क्रिकेट की संज्ञा दी जाती है ।

क्रिकेट के इस प्रारूप की शुरूआत इंग्लैण्ड में वर्ष 2003 में हुई । टेस्ट एवं एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में अत्यधिक समय लगता है एवं कभी-कभी खेल में रोमांच भी नहीं रहता, इसलिए कम समय में मैच को समाप्त कर बेहतर मनोरंजन एवं खेल के रोमांच को बढ़ाने के उद्देश्य से ट्‌वेण्टी-20 क्रिकेट मैचों की शुरूआत हुई ।

ADVERTISEMENTS:

भारत ने अपना पहला ट्‌वेण्टी-20 मैच 1 दिसम्बर, 2006 को जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था, जिसमें यह 6 विकेट से विजयी रहा था । दक्षिण अफ्रीका में ही सितम्बर, 2007 में आयोजित प्रथम ट्‌वेण्टी-20 क्रिकेट विश्वकप में भी भारत विजेता रहा था ।

ट्‌वेण्टी-20 क्रिकेट विश्वकप का आयोजन प्रत्येक दो वर्ष के पश्चात् किया जाता है । क्रिकेट के इस प्रारूप सम्बन्धी नियमों को बनाकर उन्हें लागू करने की जिम्मेदारी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) निभाता है । इसका मुख्यालय दुबई में है ।

यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले पुरुष एवं महिला दोनों क्रिकेट का नियन्त्रण करता है । इवेण्टी-20 क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित इण्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का योगदान महत्त्वपूर्ण रहा है । पहला आईपीएल टूर्नामेण्ट वर्ष 2008 में खेला गया ।

आईपीएल में दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ अनुबन्ध किया जाता है । इसमें कम चर्चित तथा युवा खिलाड़ियों को भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल जाता है ।

Similar questions