Hindi, asked by sanyogmalik, 9 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए संकेत बिदुओं के आधार पर लगभग 200 से 250 शब्दों में निबंध लिखिए।
1- श्रमका महत्व-
(क) परिश्रम किसी समस्या का समाधान (ख) परिश्रम सभी मनोकामनाओं की पूर्ति का सर्वश्रेष्ठ साधन
(ग) परिश्रम जीवन में सुख पाने का एक मात्र उपाय
please help this is urgent​

Answers

Answered by arshdeepkaurcheema7
0

Explanation:

(1)प्रस्तावना परिश्रम का महत्व .

(2)परीक्षण के अनुकरणीय उदाहरण

(3)और अभी आज से hope it's helpful to you

Answered by Anonymous
2

Answer:

प्रत्येक मानव सुखी जीवन जीना चाहता है। जीवन को सुखी बनाने के लिए मनुष्य क्या-क्या नहीं करता। अनेक तरह के उपाय करता है, मेहनत, नई-नई योजनाएं बनाना। हजारों रुपये खर्च करके काउंसलिंग भी लेता किंतु वास्तव में व्यक्ति सुखी हो पाता है? देखिए जीवन को सुखी बनाने के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित करने की परम आवश्यकता होती है, क्योंकि लक्ष्यहीन जीवन समुद्र में पड़ी उस नौका के समान है जो लहरों के बहाव से इधर-उधर भटकती हुई अंत में नष्ट हो जाती है।

सही मायनों में जीवन में रस तभी आता है जब हमारे सामने कोई लक्ष्य हो और उसे प्राप्त करने को चुनौती ही हमें हिम्मत देती है, उत्साह देती है व कर्मठ बनाती है।

Similar questions