Hindi, asked by saneh407, 2 days ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 150 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए
(क) मोबाइल की क्रांति
मोबाइल का अर्थ
चमत्कार से भरा यंत्र
लाभ तथा हानियाँ​

Answers

Answered by vandanathakur822
3

Please mark me as the brainliest or click on the crown

Answer:

मोबाइल के माध्यम से आज लोग अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर रहे हैं। लोगों के पास जब कुछ कार्य करने को नहीं होता है , वह अपना समय मोबाइल के माध्यम से बर्बाद करते हैं। उस समय में वह चाहे तो कुछ ज्ञान अर्जित कर सकते हैं , अपना मनोरंजन कर सकते हैं। किंतु नहीं वह मोबाइल के माध्यम से अपना समय बर्बाद करते हैं

Hope it helps.

Answered by vikasbarman272
0

अनुच्छेद : मोबाइल की क्रांति

मोबाइल फोन हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है इसके अभाव में हमारे अनेक महत्वपूर्ण काम रुक जाते हैं जब व्यक्ति खुद को अपने मोबाइल फोन से दूर नहीं रख पाता इस स्थिति को मोबाइल की लत कहते हैं। मोबाइल फोन का आविष्कार वर्तमान में व्यक्ति के लिए वरदान।

मोबाइल फोन - पहले कार्यपद्धती टेलीफोन का प्रयोग बातचीत करने के लिए किया जाता है। यह तारों से जुड़ा रहता है ।आज टेलीफोन का स्थान मोबाइल फोन ने ले लिया है ।परस्पर बातचीत करने और सूचना देने के लिए मोबाइल एक उपयोगी यंत्र है इससे कोई तार नहीं जुड़ी होती ध्वनि तरंगों के प्रेषण और ग्रहण द्वारा ही मोबाइल अपना काम करता है।

मोबाइल एक उपयोगी यंत्र है यह अत्यंत छोटा होता है। इसको जेब में रखा जा सकता है। अथवा हाथ में पकड़ा जा सकता है इस में लगी हुई सिम इस यंत्र के संचालन में मुख्य भूमिका अदा करती है। अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने तथा उनकी बात सुनने में यंत्र हमारी सहायता करता है।

For more questions

https://brainly.in/question/14787288

https://brainly.in/question/16719313

#SPJ3

Similar questions