निम्नलिखित में से किस प्रांत में सीढ़ीदार सोपानी खेती की जाती है। 1) पंजाब 2)उत्तर प्रदेश 3) हरियाणा
4)उत्तराखंड
Answers
Answered by
13
Answer:
Uttarakhand is the state
Answered by
1
इसका सही जवाब होगा :
4) उत्तराखंड
व्याख्या :
- उत्तराखंड राज्य में सीढ़ीदार सोपानी खेती की जाती है।
- सीढ़ीदार सोपानी खेती पर्वतीय क्षेत्रों की विशेषता है। ऐसी खेती पर्वतीय क्षेत्रों या उन पहाड़ी क्षेत्रों में की जाती है, जहाँ पर ढलवाँ भूमि होती है।
- इन पर्वतीय क्षेत्रों में मैदानी क्षेत्रों का अभाव होता है, इसके लिए पहाड़ के ढलान पर ही सीढ़ी के आकार के छोटे-छोटे खेत विकसित कर दिए जाते हैं।
- इस तरह की खेती धान जैसी फसलों के लिए बेहद उपयोगी है, जिसके लिए पानी की अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि इस तरह की खेती से मृदा अपरदन और बारिश के पानी को बहने से रोकने में सहायता मिलती है।
Similar questions