Social Sciences, asked by suryaboss7030, 9 months ago

निम्नलिखित में से किस प्रांत में सीढ़ीदार सोपानी खेती की जाती है। 1) पंजाब 2)उत्तर प्रदेश 3) हरियाणा
4)उत्तराखंड

Answers

Answered by meen1181
13

Answer:

Uttarakhand is the state

Answered by bhatiamona
1

इसका सही जवाब होगा :

4) उत्तराखंड

व्याख्या :

  • उत्तराखंड राज्य में सीढ़ीदार सोपानी खेती की जाती है।
  • सीढ़ीदार सोपानी खेती पर्वतीय क्षेत्रों की विशेषता है। ऐसी खेती पर्वतीय क्षेत्रों या उन पहाड़ी क्षेत्रों में की जाती है, जहाँ पर ढलवाँ भूमि होती है।
  • इन पर्वतीय क्षेत्रों में मैदानी क्षेत्रों का अभाव होता है, इसके लिए पहाड़ के ढलान पर ही सीढ़ी के आकार के छोटे-छोटे खेत विकसित कर दिए जाते हैं।
  • इस तरह की खेती धान जैसी फसलों के लिए बेहद उपयोगी है, जिसके लिए पानी की अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि इस तरह की खेती से मृदा अपरदन और बारिश के पानी को बहने से रोकने में सहायता मिलती है।
Similar questions