History, asked by devswati, 1 year ago

निम्नलिखित में से किस प्रत्यक्ष लाभ योजना को 'गिनीज बुक ऑफ
वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ योजना माना
गया है ?
a) मनरेगा (MGNREGA)
(b) पहल (PAHAL)
(c) एन. एस. ए.पी. (NSAP)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है, विकल्प...

(b) पहल (PAHAL)

Explanation:

भारत सरकार की पहल (PAHAL) योजना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ योजना मानी जाती है। इस योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी भारत सरकार द्वारा सीधे संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। यह योजना सबसे पहले 2013 में प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई थी और 1 जनवरी 2015 में इस योजना को पहल का नाम देकर पूरे देश में एक साथ लागू कर दिया गया। यह योजना में अभी 10 करोड़ से ज्यादा लोगों का पंजीकरण हो चुका है। इस योजना के लाभार्थी 10 करोड़ से अधिक लोग हैं।

Answered by ItzCuteChori
0

\huge{\underline{\underline{\boxed{\boxed{\mathfrak{\red{Hi \:Dear}}}}}}}

{\large\bf{\mid{\overline{\underline{Answer}}}\mid}}

(b) पहल (PAHAL)

Similar questions