Science, asked by rajeshrwt9697, 11 months ago

निम्नलिखित में से किस संगठन ने 'मानव विकास रिपोर्ट 2018 तैयार की है?
(क) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(ख) यू०एन०डी०पी०
(ग) विश्व बैंक
(घ) संयुक्त राष्ट्र संघ

Answers

Answered by Cosmique
4

Answer:

ख) यू•एन•डी•पी

Answered by Anonymous
5
  1. ' मानव विकास रिपोर्ट ' 2018 यूएनडीपी द्वारा तैयार की गई थी ।
  2. यूएनडीपी लगभग 170 देशों और क्षेत्रों में काम करता है।
  3. यह संगठन गरीबी उन्‍मूलन और असमानता तथा बहिष्‍करण में कमी के लक्ष्‍य हासिल करने में मदद करता है।
  4. यूएनडीपी ने 1951 से मानवीय विकास के लगभग सभी क्षेत्रों में भारत में काम किया है। इनमें लोकतांत्रिक प्रशासन से लेकर गरीबी उन्‍मूलन, संवहनीय ऊर्जा और पर्यावरणीय प्रबंधन तक सब शामिल हैं। यूएनडीपी के कार्यक्रम राष्‍ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप होते हैं। इनकी हर वर्ष समीक्षा करने के बाद इनमें फेरबदल किया जाता है।
Similar questions