निम्नलिखित में से किस शब्द में आना' प्रत्यय का प्रयोग हुआ
छोकना
चुनना
सुनना
धकियाना
Answers
Answered by
1
Answer:
धकियाना
this is a correct answer
Answered by
0
प्रश्न :- निम्नलिखित में से किस शब्द में आना' प्रत्यय का प्रयोग हुआ :-
अ) छोकना
ब) चुनना
स) सुनना
द) धकियाना
उतर :-
हम जानते है कि,
- प्रत्यय :- जो शब्दांश किसी शब्द के बाद लगकर उसके अर्थ को बदल देते हैं और नए अर्थ का बोध कराते हैं उसे प्रत्यय कहते हैं ।
जैसे :-
- खिल + आङी = खिलाङी l
- मिल + आवट = मिलावट l
सभी विकल्प के प्रत्यय अलग करने पर :-
→ छोकना = छोक + ना l
→ चुनना = चुन + ना l
→ सुनना = सुन + ना l
→ धकियाना = धकिय + आना l
' आना ' से बनने वाले कुछ प्रत्यय और है :-
- नजराना, दोस्ताना, सालाना आदि l
अत हम कह सकते है कि (द) धकियाना शब्द में आना' प्रत्यय का प्रयोग हुआ है l
यह भी देखें :-
उचित प्रत्यय लगाकर नए शब्द लिखिए। 1.माली
https://brainly.in/question/22251094
Similar questions