निम्नलिखित में से किसको पीटकर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है?(क) जिंक (ख) फ़ॉस्फ़ोसा. (ग) सल्फ़र (घ) ऑक्सीजन
Answers
Answer:
निम्नलिखित में से जिंक को पीटकर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है।
Explanation:
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (क) जिंक सही उत्तर है।
जिंक एक धातु है । सभी धातुएं आघातवर्धनीयता होती हैं अर्थात धातु को पीटकर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है।
जैसे एलमुनियम की पन्नी का इस्तेमाल खाने के सामानों को लपेटने में किया जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-(क) फ़ॉस्फ़ोरस बहुत _____________अधातु हैं।(ख) धातुएँ ऊष्मा और ___________ की ____________ होती हैं।(ग) आयरन, कॉपर की अपेक्षा __________ अभिक्रियाशील है।(घ) धातुएँ, अम्लों से अभिक्रिया कर ____________ गैस बनाती हैं।
https://brainly.in/question/11510880
निम्नलिखित के लिए कारण दीजिए-(क) ऐलुमिनियम की पन्नी का उपयोग खाद्य सामग्री को लपेटने में किया जाता हैं।(ख) निमज्जन छडें (इमरशन रॉड) धात्विक पदार्थों से निर्मित होती हैं।(ग) कॉपर, जिंक को उसके लवण के विलयन से विस्थापित नहीं कर सकता।(घ) सोडियम और पोटेशियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है।
https://brainly.in/question/11510877